जबलपुर/छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबलपुर से नागपुर की ओर जाने वाली ट्रे्ेनों को छिंदवाड़ा होकर चलने की आवाज उठाई है। इस आशय संबंधी एक पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा है। पत्र में छिदंवाड़ा से भी चार अन्य ट्रे्नों को चलाने की मांग की गई है।
मध्य प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद से पूर्व सीएम कमलनाथ प्रदेश की राजनीति से विलुप्त हो गए हैं। कांग्रेस के कई कार्यक्रमों या विरोध प्रदर्शन से वे नदारद नजर रहे। लंबे समय के बाद कमलनाथ फिर चर्चा में आए। इन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक मांगपत्र लिखते हुए नागपुर व जबलपुर से होकर चलने वाली ट्रेनों को छिंदवाड़ा से होकर संचालित करने का आग्रह किया है।
45 सालों से कर रहा हूं जनता की सेवा
कमलनाथ ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में लिखा कि "छिंदवाड़ा जिले की सेवा करते हुए 45 साल बीत चुके हैं. इसीलिये इस क्षेत्र की आवश्यकताओं व आमजन की आकांक्षाओं को अच्छे से समझता हूं। नागपुर-पांढुर्णा-खंडवा श्रीदादाजी धूनीवाले धाम (दादा धाम एक्सप्रेस) कोराना संक्रमण काल से बंद है. जिसके चलते दादा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रेन को पुन: प्रारंभ किया जाए।
नागपुर, इटारसी व जबलपुर से होकर चलने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को सिवनी होते हुए छिंदवाड़ा से शुरू कर या फिर वहीं समाप्त किया जा सकता है। ऐसा करने से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में रेल सुविधा का विस्तार होगा। साथ ही यात्रियों का सफर भी आसान हो जाएगा।
इन ट्रेनों की मांग
ट्रेन क्रमांक 18110- इतवारी-टाटा नगर ( टाटा नगर एक्सप्रेस)
ट्रेन क्रमांक 12140- नागपुर-मुंबई (सेवाग्राम एक्सप्रेस)
ट्रेन क्रमांक 15206- जबलपुर-लखनऊ (चित्रकूट एक्सप्रेस)
ट्रेन क्रमांक 20151- रीवा-पुणे (रीवा सुपर फॉस्ट एक्सप्रेस)
इनके अतिरिक्त जबलपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा-नागपुर ट्रेन क्रमांक 59396 को सिवनी-बैतूल पैसेंजर को इटारसी जंक्शन तक विस्तारित किए जाने से यात्रियों को फायदा होगा।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि छिंदवाड़ा और सिवनी के रास्ते इन सेवाओं का विस्तार व मार्ग परिवर्तन करने से न केवल यहां की आबादी के एक बड़े हिस्से को लाभ होगा, बल्कि क्षेत्र का आर्थिक विकास और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।