आकाशीय बिजली गिरने से चार ग्रामीण झुलसे, खेत में धान का रोपा लगाते वक्त हादसा..!

 


कटनी। ग्राम हदरहटा बरही जिला कटनी में आज दोपहर में चीख पुकार मच गई। जब खेत में धान का रोपा लगा रहे चार ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोग झुलस गए, जिन्हे आसपास के खेत में काम रहे ग्रामीणों ने उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चारों को भरती कर लिया गया। 


          बताया गया है कि ग्राम हदरहटा बरही जिला कटनी स्थित खेत में कौशल केवट उम्र 26 वर्ष, कल्पना 19 वर्ष, कृष्णा केवट 32 वर्ष व देवकी उम्र 20 वर्ष आज दोपहर खेत में धान का रोपा लगा रही थी। इस दौरान बादल गरजने लगे। चारों ग्रामीण काम खत्म करके निकलने वाले थे कि तभी आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में चारों लोग आकर झुलस गए। वहीं खेत में बिजली गिरते देख आसपास के खेत में काम कर रहे लोगों में चीखपुकार मच गई। देखते ही देखते गांव के लोग पहुंच गए, जिन्होने पुलिस को खबर देते हुए चारों को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर चारों ग्रामीणों की हालत को देखते हुए भरती कर इलाज शुरु कर दिया गया। घायलों की हालत स्थिर है, जिनपर डाक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। बिजली गिरने के बाद आसपास के खेत में काम कर रही महिलाएं व पुरुषों ने भी काम बंद कर दिया, यहां तक कि दहशत के कारण लोगों खेत की ओर नहीं गए। 


Post a Comment

Previous Post Next Post