रीवा। 21 अगस्त को रीवा स्टेशन से भारत गौरव पर्यटन ट्रेन दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। IRCTC की ओर संचालित यह ट्रेन 11 दिन में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्या कुमारी व मल्लिकार्जुन जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएगी।
बताया गया है कि यात्रियों को ऑन-बोर्ड व ऑफ-बोर्ड भोजन की सुविधा मिलेगी। साथ ही यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास, टूर एस्कॉर्ट्स व यात्रा बीमा भी दिया जाएगा। ट्रेन में सुरक्षा और हाउसकीपिंग की विशेष व्यवस्था रहेगी। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग कराई जा सकती है।
जबलपुर सहित इन शहरों के लोगों को मिलेगी सुविधा-
यात्रियों को सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, बैतूल, नागपुर और सेवाग्राम स्टेशनों से ट्रेन में सवार होने की सुविधा मिलेगी। यात्रा पैकेज में कई सुविधाएं शामिल हैं। इनमें आरामदायक रेल यात्रा और गुणवत्तापूर्ण बसों में स्थानीय परिवहन शामिल है।