आसमान में डेल्टा फ्लाइट के इंजन में लगी आग, विमान में सवार थे 235 लोग, फिर यह हुआ

लॉस एंजिल्स. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट के इंजन में उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद हवा में आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। पायलट ने तत्काल मे-डे घोषित करते हुए विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई, जिससे विमान में सवार सभी 235 लोगों की जान बच गई।

आरटी की खबर के अनुसार, डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL-446 (बोइंग 767-400) ने लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अटलांटा के लिए उड़ान भरी थी। विमान जैसे ही ऊंचाई पर पहुंचा, इसके बाएं इंजन से जोरदार चिंगारियां और आग की लपटें निकलने लगीं। जमीन पर मौजूद लोगों ने इस खौफनाक मंजर को अपने कैमरों में कैद कर लिया, जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इंजन में आग लगने की सूचना मिलते ही पायलट ने बिना समय गंवाए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचित किया और आपातकालीन स्थिति की घोषणा कर दी। इसके बाद विमान को सावधानीपूर्वक मोड़कर वापस लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट की ओर लाया गया। रनवे पर आपातकालीन फायर एंड रेस्क्यू टीम पहले से ही तैनात थी। विमान के उतरते ही टीम ने तुरंत इंजन में लगी आग को बुझा दिया।

पायलट की इस सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से विमान में सवार सभी 226 यात्रियों और 9 क्रू सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया। इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। विमान के इंजन में आग कैसे लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। अमेरिकी नियामक संस्था फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान लगभग २५ साल पुराना है और यह इस साल डेल्टा एयरलाइंस के साथ इंजन में तकनीकी खराबी की दूसरी बड़ी घटना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post