जानलेवा रील : दोस्त बनाते रहे वीडियो, और आंखों के सामने डूबा केमिकल साइंटिस्ट


भोपाल।
कलियासोत डैम पर मंगलवार को पिकनिक मनाने गए दोस्तों के दल में एक दोस्त वीडियो बनाने के लिए पानी में उतरकर नहाता रहा। उसके दोस्त वीडियो बनाते रहे और हुआ यह कि वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह सुवक है केमिकल साइंटिस्ट वैंकटेश विशाल नायडू। इसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। वह अपने तीन दोस्तों के साथ डैम पर घूमने आया था और नहाते समय उसके दोस्त वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।

यह हादसा भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के कलियासोत डैम के 13 नंबर गेट पर मंगलवार सुबह सवा नौ बजे हुआ है। घटना के समय चारों दोस्त डैम के पानी में नहाते समय हंसी-मजाक कर एक वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान वैंकटेश पानी में तैरते-तैरते किनारे पर आकर डूब गया। पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई। जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।

रातीबड़ थाने के एसआइ ओपी रघुवंशी ने बताया कि प्रीमियर आर्चेट पीपुल्स माल के पीछे रहने वाला वैंकटेश विशाल नायडू फ्रांस की एक मल्टीनेशनल कंपनी में केमिकल साइंटिस्ट था और डाटा कलेक्शन पर काम करता था। पांच साल पहले तक वह फ्रांस में ही काम करता था। कोरोना संक्रमण के समय वह भारत अपने मां और पिता के पास आकर रहने लगा थाए तब से उसका वर्क फ्रॉम होम चल रहा था। पुलिस ने बताया कि वैंकटेश विशाल नायडू अपने दोस्त निशांत शर्मा, ऋत्विक शर्मा, मोहम्मद कासिम उर्फ अहमद के साथ कलियासोत डैम पर घूमने के लिए आया था। जहां थोड़ी देर घूमने के बाद दोस्त कलियासोत डैम के 13 नंबर गेट के पास पानी में नहाने उतर गए। उसी दौरान वैंकटेश तैरने लगा था। दोस्तों का कहना है कि उसे तैरना अच्छी तरह से आता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post