रक्षाबंधन : पमरे का बहनों के लिए तोहफा, चलाई जा रही रीवा-रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रे्न


जबलपुर।
पश्चिम मध्य रेलवे ने रक्षाबंधन पर बहनों के लिए स्पेशन ट्रे्न दौड़ाने का फैसला लिया है। यह ट्रे्न रीवा-’रानी कमलापति-रीवा के बीच चलाई जाएगी। 

जबलपुर रेल मंडल के मुताबिक रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोचेस रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 01704 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रविवार 10 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 18.45 बजे प्रस्थान कर सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा होते हुए सुबह 4.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01703 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार 11 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 6.20 बजे प्रस्थान कर विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना होते हुए रात 19.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post