कलयुगी बहू : सास के बाल पकड़कर दीवार से दे मारा सिर, मौत

 


गोरखपुर। डेमुसा गांव में रहने वाली एक कलयुगी बहू ने पारिवारिक झगड़े में उत्तेजित होकर अपनी सास पर ऐसा प्रहार किया कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक राजपति देवी की उसकी बहू द्वारा मारपीट करने के बाद मौत हो गई। पारिवारिक विवाद के चलते बहू ने सास के बाल पकड़कर उन्हें दीवार से लड़ाया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की धारा जोड़ी जाएगी। आरोपी बहू फरार है।

डेमुसा की रहने वाली राजपति देवी की रविवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। 13 जुलाई को उसकी छोटी बहू ने घेरकर पीटा था। बाल पकड़कर चहारदीवारी में कई बार लड़ा दिया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। बड़ी बहू प्रभा देवी ने गगहा थाने में तहरीर देकर मारपीट का केस दर्ज कराया था। अब इस मामले में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।


डेमुसा के टोला बीचलापुरा की प्रभा देवी ने पुलिस को बताया था कि 13 जुलाई की शाम चार बजे पारिवारिक बातों को लेकर उसकी देवरानी सीमा ने विवाद किया था। गाली देते हुए सास राजपति देवी को मारा पीटा। जान बचाने के जब सास बाहर की तरफ भागी तो देवरानी ने उन्हें बाहर घेर लिया। बाल पकड़कर खींचा और चहारदीवारी से उनका सिर कई बार लड़ाया। गंभीर रूप से घायल होकर जब वह नीचे गिर गई तो आरोपिता ने जान से मारने की धमकी दी। सास राजमती बेहोश हो गई तो आरोपि छोड़कर फरार हो गई। इसके बाद सास को गंभीर हाल में अस्पताल ले जाया गया। जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post