पुलिस ने पीछा करके पकड़े ड्र्ग सप्लायर, फिर मिले नशीले इंजेक्शन-दवाएं, दो गिरफ्तार



जबलपुर।
क्राइम ब्रांच और पनागर पुलिस ने ड्र्ग सप्लायर का पीछा करके दो लोगों को दबोच लिया है, जिनके कब्जे से नशीले इंजेक्शन सहित दवाओं का जखीरा मिला है। पुलिस आरोपियों ड्र्ग लाने के ठिकानों संबंधी पूछताछ कर रही है।

पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि गुरूवार रात क्राईम  ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम ने उर्दुआ मोड़ में वाहन चैकिंग के दौरान 2 व्यक्ति एक्टिवा में आते देखा। एक्टिवा चालक को रूकने का इशारा किया। वह पुलिस को देखकर उर्दुआ खुर्द की तरफ भागा, जिसका पीछा कर बजरंग बली मंदिर के सामने मेन रोड़ उर्दुआ खुर्द में दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा। एक्टिवा क्रमांक एमपी  20 एसई 3622 के चालक ने पूछताछ में अपना नाम सचिन उर्फ राहुल निवासी परियट और पीछे बैठने वाले ने अपना नाम गुड्डू उर्फ पुरूषोत्तम काछी, जयप्रकाश नगर बताया। दोनेां के थैले में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और दवाएं मिली। इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर दीपक जैन, पनागर से खरीदना बताया। पुलिस ने दीपक जैन से नशीले इंजेक्शन खरीदने के बारे में पूछताछ पर शुभम मोटा के द्वारा इंजेक्शन भेजना बताये। पुलिस चारों के खिलाफ मामला दर्ज करके शुभम की तलाश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post