बालक का अपहरण कर हत्या, लाश को प्लास्टिक के बैग में भरकर फेंका, आक्रोशित लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन..!
byKhabarAbhiTak-
0
आगर-मालवा। ग्राम गुड़भेली जिला आगर मालवा में 9 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। हत्या के बालक की लाश प्लास्टिक की थैली में डालकर एक नए मकान के पीछे फेंक दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला, देखा तो बालक के सिर में चोट के निशान व गले में रस्सी बंधी हुई मिली है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आगर-मालवा के गुड़भेली गांव में रहने वाला बालक आयुष मेघवाल शाम चार बजे के लगभग घर से खेलने के लिए निकला। इस दौरान अज्ञात तत्वों ने बालक आयुष की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद लाश को प्लास्टिक की थैली में भरकर एक नए मकान के पीछे फेंक दी गई। इधर बालक आयुष के घर न लौटने परिजन चिङ्क्षतत हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर बालक की तलाश की लेकिन उसका कही पता नहीं चल सका। रात 10.30 बजे के लगभग परिजन तलाश करते हुए गांव के रोड़ा सूर्यवंशी के नए मकान के पीछे प्लास्टिक की थैली दिखी, जिसके आसपास खून दिखाई दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने थैली खोली तो बालक आयुष का शव मिला। जिसके सिर पर चोट के निशान थे, वहीं गले में रस्सी बंधी रही। बालक की मौत से लोग आक्रोशित हो गए, जिन्होने बारिश के चलते सड़क पर जाम कर प्रदर्शन शुरु कर दिया। दो घंटे तक सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपियों को पकडऩे नारेबाजी की। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आयुष के माता-पिता जोधपुर में मजदूरी करते हैं। बच्चा बड़े पिता देवीलाल के पास रहता है। देवीलाल ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी।