अपनी ही अफसर पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर फिर पति ही ब्लैकमेल करने लगा, यह है कारण

 
पुुणे. महाराष्ट्र के पुणे में एक पति ने अपनी पत्नी का ही एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. पत्नी की आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाकर वह अपनी पत्नी को ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उसे पैसे मांगने लगा. खास बात है कि पीडि़त पत्नी एक सरकारी अधिकारी है. 

पत्नी की उम्र 31 साल है. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसके निजी पलों को रिकॉर्ड करने के लिए उसके बेडरूम में गुप्त रूप से जासूसी कैमरा लगाया था. पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने 1.5 लाख रुपये दहेज की मांग करके उसे मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पति ने कार की किश्त को भरने के लिए अपनी पत्नी का वीडियो बनाया और ब्लैकमेल किया. 

आरोपी पति भी सरकारी कर्मचारी

खास बात है कि आरोपी पति भी एक सरकारी कर्मचारी है. उसने बाथरूम में भी कैमरे लगाए थे. पुलिस ने इस बारे में कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर पति, सास, तीन ननद, औ दो ननद के पतियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस ने दी यह जानकारी

आबे गांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पत्नी की शिकायत के बारे में बताते हुए कहा कि महिला अधिकारी को उसके पति ससुरालियों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया गया. पुलिस ने बताया कि महिला राज्य सरकार के एक विभाग में द्वितीय श्रेणी की अधिकारी है. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पीडि़त को उसके पति सहित अन्य रिश्तेदारों ने हर तरह से प्रताडि़त  किया. महिला ने जब घर से पैसे लाने के लिए मना कर दिया तो उसकी पिटाई भी की. 

Post a Comment

Previous Post Next Post