नर्मदा उफान पर, जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे बंद


जबलपुर।
24 घंटे के दरम्यान शहर और उससे लगे क्षेत्रों में लगातार हुई बारिश से जबलपुर-अमरकंटक हाइवे बंद हो गया है। हाइवे पर आने वाले नाले उफान पर हैं। नर्मदा नदी के किनारे बने मंदिर पानी में डूब गए हैं। टीकमगढ़ में 8 घंटे में 6 इंच बारिश से हालत बिगड़ गई है। गुना की सड़कों पर तीन फीट पानी भर गया है। डिंडौरी में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। डिंडौरी में 24 घंटे में 7 इंच बारिश हुई है, यहां सड़कों पर दो फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है। डिंडौरी में नर्मदा ब्रिज तक पानी पहुंच गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। मंडला में भी नर्मदा नदी पर बने ब्रिज पर खतरे के निशान तक पानी पहुंच गया है। एहतिहात बरते हुए पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहंुंच गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post