सीट के चलती ट्रेन में जमकर विवाद, चाकूबाजी, युवक ने यात्री गर्दन-कंधों पर किए वार

आगरा. ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर दो रेलयात्रियों में घमासान हो गया। मारपीट के साथ ही एक यात्री ने चाकू निकाल लिया तथा दूसरे की गर्दन और कंधों पर प्रहार कर घायल कर दिया। ट्रेन में चल रहे यात्रियों ने साहस दिखाते हुए हमलावर यात्री को पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। घायल यात्री को अस्पताल भेजा गया है।

प्रयागराज के थाना माडा अंतर्गत गांव बिंद बड़ी सरकरी निवासी आदर्श कुमार नई दिल्ली राजेंद्र नगर स्पेशल क्लोन नॉन स्टॉप ट्रेन के जनरल कोच में सवार होकर अपने साथी दीपक कुमार और करन कुमार के साथ घर जा रहा था। रात 11 बजे करीब ट्रेन हाथरस स्टेशन से निकली तभी कोच में शराब के नशे में खड़ा यात्री सीट पर बैठने को लेकर गाली देने लगा। आदर्श व उसके साथियों ने विरोध किया तो हाथापाई करने लगा। इतना ही नहीं उसने चाकू निकाल लिया तथा आदर्श पर प्रहार करना शुरू कर दिया।

अप्रत्याशित रूप से हुए हमले में आदर्श घबरा गया। इस बीच हमलावर ने उसके गले और दाहिने कंधे पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। इस बीच आदर्श के साथियों व अन्य यात्रियों ने हमलावर को पकड़ लिया। रेलयात्रियों की सूचना पर नॉन स्टॉप ट्रेन को टूंडला स्टेशन पर रोका गया। पहले से मौजूद जीआरपी व आरपीएफ ने आरोपी का गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने घायल आदर्श को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी बिहार के थाना साराघाट मधुबनी अंतर्गत गांव उतारा निवासी अनीश कुमार है।

यात्री नहीं बचाते तो जा सकती थी जान

ट्रेन में सीट को लेकर हुए हमले में प्रयागराज के युवक की जान भी जा सकती थी। प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बताया कि नशे में धुत हमलावर चाकू से प्रहार पर प्रहार करने लगा था। अगर उन्होंने व अन्य यात्रियों ने उसे पकड़ा न होता तो वह चाकू गले से पार कर देता। गले पर प्रहार करने के दौरान ही उसे दबोच लिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post