बंगाली समाज ने सम्पूर्ण रथ यात्रा सिटी बंगाली से निकाली
जबलपुर। अमृत वर्षा के बीच शनिवार को भगवान जगन्नाथ की घर वापसी हुई। मौसी के घर सात दिनों के विश्राम के बाद भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के रथ को खींचकर उनके अपने घर मंदिर पहुंचाने के लिए बंगाली समाज ने सम्पूर्ण रथ यात्रा निकाली।
क्लब सचिव प्रकाश साहा ने बताया कि रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा और सुदर्शन को विराजमान कर रथ के रस्सी को खीचकर भगवान को उनके घर पहुंचाने के लिए सम्पूर्ण रथ यात्रा की गई। यात्रा में श्रृदृधालु लाल रंग के परिधान में शामिल हुए। वे हरे राम, हरे कृष्ण, जय जगन्नाथ के जयकारे लगाते रहे। महिलाएं शंख बजाते उलु ध्वनि के साथ रथ के रस्सी को खींच रहीं थीं। यात्रा पूर्व भगवान के दर्शन के लिए विशेष रूप से विधायक अशोक रोहाणी, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, अयोध्या तिवारी शामिल हुए। यह रथयात्रा करमचंद चौक, तुलाराम चौक, अंधरदेव, बड़ा फुहारा, घमंडी चौक, लार्डगंज, गंजीपुरा, सुपर मार्केट, मालवीय चौक होते हुए सिटी बंगाली क्लब जगन्नाथ मंदिर पहुंची। भक्तजनों को खिचड़ी, सब्जी, खीर, टमाटर, आम की चटनी का प्रसाद वितरित किया गया।
रथयात्रा में संस्था के सुब्रत पाल, डीके रॉय, प्रकाश साहा, सुरजीत गुहा, चंदन करफोरमा, आशीष सेन, अनुराग पाल, आशीष घोष, विश्वजीत घोष, निलाद्री चैटर्जी, मुकुल घोष, तापस चक्रवर्ती, तृष्णा चैटर्जी, रूपांजलि बैनर्जी, संगीता भद्रा, अभिजीत भौमिक, अभिलाष डे, कार्तिक बैनर्जी, बीएन राय शामिल थे।