जबलपुर. मंदिर परिसर में भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही वस्त्र पहनकर प्रवेश करें, छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, जींस टॉप आदि कपड़े पहनकर मंदिरों में प्रवेश न करें. यदि कोई इस तरह के कपड़े पहनता है तो बाहर से ही दर्शन करें, इस तरह की अपील वाले पोस्टर इन दिनों शहर के कई इलाकों में चिपकाए गए हैं. शहर के दर्जनों मंदिरों के बाहर इस तरह के पोस्टर चिपकाकर महिलाओं और युवतियों से भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनने और मंदिरों में प्रवेश करते समय सिर ढकने की अपील की गई है.
इन पोस्टरों में साफ तौर पर लिखा है कि भारतीय संस्कृति आपको ही है बचानी और यदि कोई व्यक्ति छोटे वस्त्रों में आता है, तो कृपया बाहर से ही दर्शन करें. साथ ही इसमें यह भी उल्लेख है कि इस अपील को अन्यथा न लिया जाए. यह केवल सनातन संस्कृति की गरिमा बनाए रखने का प्रयास है. संगठन का कहना है कि मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति का प्रतीक हैं. मंदिर परिसर में अनुचित परिधान भारतीय मूल्यों और परंपराओं के विरुद्ध है.
सांस्कृतिक जागरूकता अभियान
इस संबंध में जिला मीडिया प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि यह कोई प्रतिबंध नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक जागरूकता अभियान है. उन्होंने कहा कि हम केवल लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि मंदिर जैसे पवित्र स्थानों में प्रवेश करते समय परंपरागत वस्त्र पहनें. यह हमारी संस्कृति और सनातन धर्म की मर्यादा का सम्मान है. वही कुछ लोगों ने जहां इस पहल का स्वागत किया है तो वहीं कुछ ने इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता में हस्तक्षेप बताया है. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस भी शुरू हो गई है.
संगठन ने स्पष्ट किया है कि इसका उद्देश्य किसी की भावनाएं आहत करना नहीं बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करना है. यह अभियान आने वाले समय में और मंदिरों तक विस्तारित किया जा सकता है जिससे लोगों में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता और सम्मान बढ़े.