जबलपुर। मध्य प्रदेश की पहली मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर को बंद किए जाने की अटकलों पर विराम लग गया है। दरअसल, यूनिवर्सिटी बंद किए जाने की खबरों के बीच बुधवार को प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। श्री सिंह ने मीडिया पर चल रही खबरों पर चर्चा की, जिस पर सीएम डा. यादव ने आश्वस्त किया कि सरकार ऐसा कोई निर्णय नहीं लेने जा रही है.
चर्चा उपरांत श्री सिंह ने तमाम खबरों को नकारते दिया। मंत्री सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा कि पिछले कुछ समय से जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी को लेकर भ्रामक प्रचार हो रहा है कि इसे बंद किया जा रहा है। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई निर्णय सरकार नहीं करने जा रही है। बल्कि नई शिक्षा नीति - 2020 के अनुसार जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के वर्तमान स्वरूप को यथावत रखते हुए अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को भी इसमें जोडऩे का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सिटी को लेकर चल रही चर्चाओं ने छात्रों, फैकल्टी और कर्मचारियों के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा से जुड़े पूरे समुदाय में गहरी चिंता पैदा कर दी थी।