पलक झपकते गायब कर देता था मोबाइल टॉवर से बैटरी, 46 बैटरी जब्त


जबलपुर।
मंडला रोड के बीएसएनएल टॉवर से पलक झपकते बैटरी चोरी कर ली जाती थी। इस मामले में पुलिस ने एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 46 बैटरियों सहित 6 चार्जर बरामद किए हैं।

हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि इस चोरी का खुलासा रात्रि गश्त के दौरान हुआ है, जहां उप निरीक्षक कनक सिंह बघेल को बाबाटोला मैदान में एक युवक संदिग्ध अवस्था मे मिला। जिससे पूछताछ की गई। उसने अपना नाम इस्लाम उर्फ शेरू बताया। शेरू जहां खड़ा था, वहां मैदान मे तिरपाल के नीचे कुछ रखा हुआ था। सामान के बारे में पूछताछ की गई तो उसने वहां बैटरी होना बताया। तिरपाल हटाकर चैक करने पर मोटे साईज की 22 एवं पतले साईज की 24 बैटरी तथा बडे साईज के 4 नग चार्जर एवं छोटे साईज के 2 नग चार्जर रखे मिले। पुलिस ने मामला संदिग्ध प्रतीत होते ही कड़ी पूछताछ की, जिस पर युवक ने बताया कि मण्डला-निवास रोड स्थित बीएसएनएल टॉवर से बैटरियां चुराकर बेचने हेतु छिपाकर रखी थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पांच लाख कीमत की बैटरियां जब्त की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post