पारिवारिक मसला : घर तोड़कर घुसे ससुर-देवर और अन्य, एफआईआर
जबलपुर। संजीवनीनगर में एक मकान में रह रह रही महिला डॉक्टर और उसके पति के घर का दरवजा उसके ही ससुर और देवर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर तोड़ दिया। पति के साथ मारपीट की गई। जब महिला डॉक्टर ने विरोध किया तो उसे उठाकर पटक दिया गया, जिससे वह मौके पर बेहोश हो गई। मौके पर आरोपी दम्पति को धमकाते हुए भाग गए कि मकान खाली कर देना। महिला डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात धनवंतरीनगर में रहने वाली डॉ कृष्णा दुबे अपने घायल पति चंदन दुबे को लेकर थाने आई और रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके पति कुछ नहीं करते है। वह गृहणी हैं, दो बच्चे है। परिवार में ससुर रामशंकर दुबे, एवं देवर अमर दुबे है। घर के उपर बने हिस्से में देवर एवं ससुर घर के एक कमरे में रहते है। 7 जुलाई को देवर अमर दुबे व ससुर रामशंकर दुबे अपना गृहस्थी का सामान ट्रक में रखकर कही ले जाने लगे तो उसने अपने पति से उनके जाने का कारण पूछा। तब उन्हें पता चला कि ससुर व देवर ने घर को बेच दिया है, जिसकी उसे यह जानकारी नहीं थी कि घर किसको बेचा है। 24 जुलाई को उसके घर पर मकान खाली कराने के लिए ससुर रामशंकर दुबे, देवर अमर दुबे एवं अजय चौरसिया, विजय चौरसिया, सोनू विश्वकर्मा आए। आरोपियों ने जबरदस्ती उसके घर का दरवाजा तोडकर घर के अंदर घुस गए। मना करने पर उन लोगो मे से अजय चौरसिया, विजय चौरसिया, एवं सोनू विश्वकर्मा ने पति चंदन दुबे के साथ मारपीट शुरू कर दी। वह पति को बचाने दौडी तो विजय चौरसिया ने पीछे से खीच दिया। इससे वह गिर गई, सिर में चोट आने से बेहोश हो गई। उसे जब होश आया, तो सुसर देवर व उनके साथ आए लोग कह रहे थे कि तुम लोगो ने अगर जल्दी घर खाली नहीं किया, तो तुम्हारे परिवार को जान से मार देगें।