रांझी तक पहुंचेगा नर्मदा जल


312 करोड़ के प्रोजेक्ट में रांझी, मानेगांव, मोहनिया, घमापुर, सिद्धबाबा, कांचघर में बिछाई जाएगी राइजिंग लाइन

जबलपुर। 312 करोड़ के प्रोजेक्ट में रांझी, मानेगांव, मोहनिया, घमापुर, सिद्धबाबा, कांचघर में राइजिंग लाइन बिछाई जाएगी। रांझी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू करने तैयारी शुरू कर दी है। 312 करोड़ के जल प्रदाय प्रोजेक्ट के तहत 44 किलोमीटर से ज्यादा का फीडर नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इसका बड़ा हिस्सा घमापुर से रांझी के बीच होगा। रांझी में बनने वाले 55 एमएलडी के फिल्टर प्लांट तक पानी पहुंचेगा। 

ललपुर छोर से हो रहा था काम

नर्मदा तट ललपुर में निर्माणाधीन इंटेकवेल से पपिंग स्टेशन, रेत नाका, पोलीपाथर, रामपुर, कटंगा मार्ग में अब तक राइजिंग लाइन बिछाई गई है। आगे रेलवे पुल नं 3 से घमापुर, कांचघर, जीसीएफ, गोकलपुर होते हुए रांझी तक रॉ-वाटर नेटवर्क तैयार किया जाना है।


अमृत फेज-2 जल प्रदाय योजना

312,10 करोड़ प्रोजेक्ट की लागत

44,44 किलोमीटर फीडर नेटवर्क

20,76 किलोमीटर रॉ-वाटर पपिंग मेन लाइन

476,22 किलोमीटर जल वितरण पाइप लाइन

55 एमएलडी का प्लांट रांझी में होगा तैयार

18 टंकियां को मिलेगा पानी

अमृत 2 0 जल प्रदाय योजना के तहत 18 उच्चस्तरीय टंकियों से जलापूर्ति के लिए बड़ा फीडर नेटवर्क भी तैयार किया जाना है। इसके लिए भी राइजिंग लाइन बिछाई जाएगी। वहीं टंकियों से कालोनियों तक जलापूर्ति के लिए पौने पांच सौ किलोमीटर से ज्यादा की सप्लाई पाइप लाइन बिछाई जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post