कोटा. हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव,ऑल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के सहायक महामंत्री, वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव इन्डोनेशिया जकार्ता जायेंगे। वे 20 जुलाई को दिल्ली से प्रस्थान करेगें
उपरोक्त जानकारी देते हुए वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि इन्टरनेशनल ट्रेड यूनियन कन्फडरेशन एशिया पैसेफिक द्वारा दिनांक 22 - 24 जुलाई 2025 तक इन्डोनेशिया जकार्ता में एशिया पैसेफिक क्षैत्र मे फोर्स्ड लेबर और प्रवासी मजदूरो के अधिकारो और चुनोतियों एवं यूनियनो की एकजुटता पर कान्फेंस होगी।
इस कान्फेंस मे प्रवासी श्रमिकों के अधिकारों और सुरक्षा, निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया जबरन मजदूरी से रोकने के लिए सामुहिक रणनीति को मजबूत करना और एशिया पैसेफिक क्षैत्र मे यूनियनों के बीच क्षै़त्रिय एकजुटता को बढावा देना सम्मानजनक काम सुनिश्चित करना, आर्थिक सामाजिक परिस्थियों पर चर्चा होगी। इस कान्फेंस में भारत, फिलीपीन्स, थाईलैण्ड, कंबोडि
ंकांफ्रेंस में आमंत्रित प्रतिनिधियों की समस्त व्यवस्थाएं इन्टरनेशनल ट्रेड यूनियन कन्फडरेशन कौसिल द्वारा की जाएगी। साथ इरशाद खान ने बताया कि श्री मुकेश गालव इन्डोनेशिया जकार्ता के लिए 20 जुलाई को दिल्ली से प्रस्थान करेगें।