हमदर्दी में मिला धोखा : पति के दोस्त ने लूट ली विधवा की इज्जत, हड़प लिए 7.5 लाख




जबलपुर।
पति की मौत के बाद बेसहारा हो गई विधवा के साथ उसके पति के ही दोस्त ने न केवल दुराचार किया बल्कि उससे 7.5 लाख रुपए हड़प लिए। अभागी महिला ने जब पति के दोस्त से अपने पैसे वापस मांगे तो वह पैसे देने से मुकर गया। थक-हारकर महिला ने मामले की रिपोर्ट बेलबाग थाने में की। पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।

बेलबाग पुलिस ने बताया कि  बाई का बगीचा के पास रहने वाली एक महिला ने पति के दोस्त महेन्द्र प्रजापति उर्फ गोलू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके पति रेलवे में काम करते थे। पति का हार्टअटैक से 2021 में निधन हो गया था। पति के निधन के बाद वह बेसहारा हो गई थी। इसका फायदा उठाकर पति का दोस्त उससे हमदर्दी दिखाते हुए उससे रोजाना मिलने लगा। 

नहीं भांप सकी मंशा

पति का करीबी होने की वजह से वह उससे सभी बातें शेयर कर लेती थी। वह जरूरत पड़ने पर उसकी मदद भी करने लगा, लेकिन वह उसकी मंशा नहीं भांप सकी और 2 जुलाई 2021 की बात है, जब वह शाम 4 बजे घर में अकेली थी। तभी गोलू आया और सूनेपन का फायदा उठाकर उसने जबदस्ती करते हुए उसे हवस का शिकार बनाया। विरोध किए जाने पर वह साथ देने का वादा करता रहा। इससे हुआ यह कि वह जब-तब घर में आकर उससे जबरदस्ती करता रहा। 

चेक से दिए 7.5 लाख

शातिर गोलू को यह अच्छी तरीके से मालूम था कि उसे पति के निधन के बाद अच्छे पैसे मिले हैं। इस पर उसने जरूरत होने का बहाना करते हुए उसने  महिला ने पैसों की मांग की और वादा किया कि उसे जरूरत होने पर पैसे लौटा देगा। महिला विश्वास में आ गई और उसने दो चेक के माध्यम से उसे 7.5 लाख रुपए दे दिए। 

मांग की तो मामला टालते चला गया

महिला ने रिपोर्ट में बताया कि जब उसे वर्ष 2022 में मकान बनाना चाहा और गोलू से पैसों की मांग की तो वह मामले को टालते चला गया। इस दौरान उसने कई बार हवस का शिकार बनाया। तंग हो गई महिला ने आखिरकार, उससे पैसे मांगने का अल्टीमेटम दिया तो वह पैसे देने से मुकर गया था, इससे महिला ने यह मामला थाने को सौंपा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post