भोपाल/जबलपुर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सोमवार, 28 जुलाई 2025 की रात को 11 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई हैं। इनमें सात जज और चार एडिशनल जज के पद पर न्याय करेंगे।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जिन सात नए पदों पर न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई हैं, उनमें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से पांच अधिवक्ता और दो न्यायिक अधिकारियों के नाम मंजूर किए गए। इनके अलावा अतिरिक्त न्यायाधीशों के सभी चार पदों पर न्यायिक अधिकारियों को नियुक्त किया है।
तेलंगाना और गुवाहाटी के लिए चार-चार जजेस
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम की ओर से तीन राज्यों के जजों की लिस्ट जारी की गई हैं। इनमें मध्यप्रदेश के 11, तेलंगाना और गुवाहाटी के लिए चार-चार जजेस के नामों पर सहमति दी है।
यह रहे एमपी में नवनियुक्त न्यायाधीश
पुष्पेंद्र यादव, अधिवक्ता, आनंद सिंह बहरावत, अधिवक्ता अजय कुमार निरंकारी, अधिवक्ता, जय कुमार पिल्लई, अधिवक्ता, हिमांशु जोशी, अधिवक्ता रामकुमार चौबे, न्यायिक अधिकारी, राजेश कुमार गुप्ता, न्यायिक अधिकारी.
अतिरिक्त न्यायाधीश
आलोक अवस्थी, न्यायिक अधिकारी, रत्नेश चंद्र सिंह बिसेन, न्यायिक अधिकारी, भगवती प्रसाद शर्मा, न्यायिक अधिकारी प्रदीप मित्तल, न्यायिक अधिकारी.