जबलपुर। सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से निर्मित एंट्रेंस गेट, पार्क, ऑफिस बाउंड्री, वेयर हाउस का निर्माण करने वाले बिल्डर पर सरकारी बुलडोजर चला. अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जबलपुर अभिषेक सिंह के निर्देशन में तहसीलदार प्रदीप तिवारी व राजस्व टीम ने मेसर्स अर्थ बिल्डर्स एवं डेवलपर्स से 6.47 हेक्टेयर शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई। इस दौरान मौके पर बने आफिस को भी धराशाई कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि न्यायालय तहसीलदार जबलपुर (ग्रामीण) के राजस्व प्रकरण क्रमांक 0011/आ 68/2024-25 में पारित बेदखली आदेश 20 जून बिल 2025 के अनुक्रम में राजस्व अमले ने मंगलवार को मौजा जोगीढाना स्थिति शासकीय खसरा नंबर 4,9,11,12,13,15, 16 एवं 33 में मेसर्स अर्थ बिल्डर्स एवं डेवलपर्स द्वारा प्रोपराइटर नीरज ललित प्रताप सिंह पिता ललित प्रताप सिंह द्वारा अवैध अतिक्रमण कर अवैध रूप से निर्मित एंट्रेंस गेट, पार्क, ऑफिस बाउंड्री, वेयर हाउस का पार्ट ध्वस्त कर 6.47 हेक्टेयर शासकीय जमीन मुक्त कराई गई।