एमपी के छिंदवाड़ा की एवीजी फैक्ट्री में बायलर से झुलसे 6 मजदूर, 2 की हालत गंभीर

 
छिंदवाड़ा.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सौंसर के औद्योगिक क्षेत्र में एवीजी फैक्ट्री में बुधवार 30 जुलाई को हुए भीषण हादसे में छह मजदूर बुरी तरह झुलस गए। फैक्ट्री में बॉयलर की सफाई के दौरान यह हादसा हुआ। इनमें से दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को नागपुर रेफर किया गया है। इस घटना के संबंध में कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

दरअसल, फैक्ट्री में मिथेनॉल बनाया जाता है। दोपहर में कंपनी द्वारा एक बॉयलर की सफाई कराई जा रही थी। इस दौरान छह मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के बॉयलर के भीतर सफाई के लिए भेजा गया। नीचे जल रही आग की वजह से गरम बॉयलर में मजदूर झुलस गए।

फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा घायलों को नागपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूर ठेकेदार के हैं या कंपनी के, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी लेने और फैक्ट्री प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post