ट्रम्प के टैरिफ से शेयर मार्केट लुढ़का : 500 अंक गिरा सेंसेक्स, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स फिसले

 
मुंबई.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ के ऐलान के बाद आज गुरुवार, 31 जुलाई सेंसेक्स करीब 500 अंक गिरकर 81,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 150 अंक की गिरावट है, ये 24,700 पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी है। टाटा मोटर्स, रिलायंस, महिंद्रा और एयरटेल के शेयर्स 1 प्रतिशत से ज्यादा नीचे हैं। जोमैटो, टाटा स्टील और एचयूएल मामूली चढ़े हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में गिरावट और 8 में तेजी है। एनएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.57 प्रतिशत और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.10 प्रतिशत की गिरावट है। ऑटो, बैंकिंग और मेटल भी गिरे हैं।

वैश्विक मार्केट में मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.90 प्रतिशत ऊपर 41,020 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.33 प्रतिशत ऊपर 3,243 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.12 प्रतिशत नीचे 24,894 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.68 प्रतिशत गिरकर 3,591 पर कारोबार कर रहा है। 30 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.38 प्रतिशत गिरकर 44,461 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.15 प्रतिशत ऊपर 21,130 पर और एसएंडपी 500 0.12 प्रतिशत नीचे 6,363 पर बंद हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post