अब भाजपा नेता शराब की तस्करी करते पकड़ा गया, आबकारी टीम ने कार सहित 5 लाख की शराब बरामद की

 

जबलपुर।  जबलपुर में अब भाजपा नेता अवैध रुप से शराब की तस्करी करते पकड़ा गया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता प्रशांत राय को देर रात आबकारी विभाग ने ग्राम पौड़ी मझौली में दबिश देकर उस वक्त पकड़ा है अपनी कार में 20 पेटी देशी शराब लेकर जा रहा था। 

                                     खबर है कि आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर पौड़ी-मझौली मार्ग पर कार को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध मदिरा मिली। आरोपी की कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 3453 को शराब सहित जब्त कर लिया गया है। बरामद की गई शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। खबर है कि प्रशांत राय मझौली युवा मोर्चा पश्चिम मंडल में कार्यालय मंत्री है। जिनके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क व 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। आबकारी विभाग ने आरोपी प्रशांत राय को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।  इस मामले को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय रजक ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजयुमो नेताओं से ऐसी ही गतिविधियों की उम्मीद की जा सकती है। कभी कोई बलात्कार के आरोप में, तो कोई अवैध शराब तस्करी में पकड़ा जा रहा है। जनता अब सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post