नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स मालामाल हो जाएंगे। इनके लिए बड़ी खबर है ! जुलाई 2025 से डियरनेस अलाउंस में 4% की बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स के ताजा आंकड़ों ने इसकी उम्मीद को और पक्का कर दिया है। मई 2025 में यह इंडेक्स 0.5 पॉइंट बढ़कर 144 पर पहुंच गया है। मार्च से मई तक इसमें लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च में 143, अप्रैल में 143.5 और अब मई में 144 अगर जून 2025 में भी इंडेक्स में 0.5 पॉइंट की बढ़ोतरी होती है, तो डीए 55 से बढ़कर 59 प्रतिशत हो सकता है। सरकार आमतौर पर इसे सितंबर या अक्टूबर में, खासकर त्योहारी सीजन के आसपास, घोषित करती है। इस बार भी उम्मीद है कि दिवाली के आसपास यह बड़ी घोषणा हो सकती है।
जुलाई-दिसंबर 2025 की यह डीए बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी बढ़ोतरी होगी। क्योंकि इस आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है। दूसरी ओर 8वां वेतन आयोग जनवरी 2025 में घोषित तो हो चुका है, लेकिन इसके चेयरमैन और पैनल मेंबर्स के नाम अभी तक तय नहीं हुए हैं। टर्म्स ऑफ रेफरेंस भी सामने नहीं आए हैं। सरकार ने संकेत दिए थे कि अप्रैल तक टीओआर तैयार हो जाएंगे और आयोग काम शुरू कर देगा, लेकिन अभी तक कोई ठोस अपडेट नहीं मिला है।
8वां वेतन आयोग में 2 साल की देर
पिछले वेतन आयोगों के इतिहास को देखें तो सिफारिशों को लागू होने में 18 से 24 महीने लगते हैं। ऐसे में 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 2027 तक लागू होने की संभावना है। इसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को अभी अपने मौजूदा बेसिक वेतन पर कई और डीए बढ़ोतरी मिलती रहेंगी।