सभी ट्रेनों, इंजिनों में लगेंगे हाई रेंज के कैमरे, हर कोच में 4-4 सीसीटीवी होंगे, यात्रियों की सुरक्षा होगी मजबूत

 

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे यात्री सुरक्षा बढ़ाने के लिए 360-डिग्री निगरानी प्रणाली लागू करने जा रहा है। कुछ मार्गों पर सफल परीक्षणों के बाद, रेल मंत्रालय ने सभी यात्री डिब्बों और इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने 12 जुलाई शनिवार को रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस परियोजना की समीक्षा की। प्रत्येक डिब्बे में चार गुंबदनुमा कैमरे होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रवेश द्वार पर दो होंगे, और प्रत्येक इंजन में छह कैमरे (आगे, पीछे और किनारे) होंगे। 

रेलवे इस बात पर ज़ोर दे रहा है कि गोपनीयता बनाए रखी जाएगी क्योंकि कैमरे सामान्य क्षेत्रों में लगाए जाएं. मंत्री ने कैमरों को 100 किमी/घंटा या उससे अधिक की गति पर भी स्पष्ट वीडियो कैप्चर करने और कम रोशनी में भी अच्छा प्रदर्शन करने का निर्देश दिया। संदिग्ध गतिविधियों की शीघ्र पहचान के लिए, इंडिया एआई मिशन के सहयोग से, सीसीटीवी डेटा के एआई-आधारित विश्लेषण की भी संभावना तलाशी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य यात्री सुरक्षा में सुधार और संगठित अपराध पर अंकुश लगाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post