अमरनाथ यात्रा शुरू, पहला जत्था रवाना, अब तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया

जम्मू. अमरनाथ यात्रा के लिए बुधवार को पहला जत्था जम्मू से रवाना हो गया। उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा ने भगवती नगर बेस कैंप से जत्थे को झंडी दिखाई। इस दौरान श्रद्धालु 'हर हर महादेव' और 'बम बम भोले' के जयकारे लगाते रहे। आधिकारिक तौर पर यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होगी।

38 दिन तक चलने वाली यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूटों से होगी। यात्रा का समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा। पिछले साल यात्रा 52 दिन चली थी और 5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे।

इस साल अब तक 3.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। तुरंत रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में सेंटर खोले गए हैं। ये सेंटर रोज दो हजार श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

हाईवे पर लगे जैमर, ऐसा पहली बार

यात्रा शुरू होने से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिव अतुल डुल्लू ने मंगलवार को यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सीनियर ऑफिसर्स के साथ बोर्डिंग और लॉजिंग, सामुदायिक रसोई और मेडिकल सुविधाओं का निरीक्षण किया।

मुख्य सचिव ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) सिस्टम का आकलन किया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) मल्टी स्टेज सिक्योरिटी तैनात की है।

हाईवे पर CRPF का K-9 दस्ता (डॉग स्क्वॉड) भी तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों में चेहरा पहचानने के सिस्टम (FRS) के जरिए वैरिफिकेशन किया जाएगा। यह सर्विलांस कैमरे में किसी ब्लैकलिस्टेड व्यक्ति के दिखते ही सिक्योरिटी फोर्स को सूचित करेगा। काफिले की सुरक्षा के लिए पहली बार हाईवे पर जैमर लगाए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post