पुलिस ने रात भर की बदमाशों की धरपकड़, कॉम्बिंग गश्त में पकड़े 323 वारंटी, देखें वीडियो



जबलपुर।
पुलिस ने जिले भर में वारंटियों सहित अपराधियों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार रात एक अभियान चलाया, जिसमें रात 9 बजे से 2ण्30 बजे तक पुलिस ने विभिन्न इलाकों से 323 वारंटियों सहित अपराधियों को गिरफ्तार किया।

एसपी सम्पत उपाध्याय के मुताबिक शहर में कानून व्यवस्था सुदृढ करने एवं अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कराई जा रही है। वहीं, थानों में लंबित वारंटो की तमीली तथा मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए कांबिंग गस्त हेतु आदेशित किए जाने पर शुक्रवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की है।  टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 103 गैर म्यादी वारिटयों एवं 119 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए तथा 101 जमानती वारंट भी तामील किए गए है। अधिकांश आरोपी लंबे समय से पुलिस से बचते फिर रहे थेए जिन्हें गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।  मादक पदार्थ गांजा एवं नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 किलो 880 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख 37  हजार रूपये का तथा 10 नशीले इंजैक्शन एवं नगद 2810 रूपये जब्त किये गये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post