बेवफाई के मामले में ये छोटा शहर दिल्ली से आगे, मुंबई टॉप-20 की लिस्ट से बाहर

नई दिल्ली. देश में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले में तेजी के वृद्धि हो रही है. इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है. दरअसल, वैश्विक डेटिंग साइट एशले मैडिसन ने 2025 की एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामलों में भारत के टॉप 20 शहरों में से 9 इलाके दिल्ली-एनसीआर के हैं.

इस रिपोर्ट में देश की राजधानी का मध्य दिल्ली इलाका दूसरे पायदान पर है. जबकि, 2024 में दूसरे नंबर पर रहने वाला मुंबई इस बार टॉप 20 शहरों की सूची से बाहर हो गया है. हैरानी की बात यह है कि इस सूची में तमिलनाडु का एक छोटा सा शहर कांचीपुरम टॉप पर है. इस शहर ने दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है. कांचीपुरम पिछले साल 17वें पायदान पर था, लेकिन इस बार यह शहर पहले स्थान पर है.

दिल्ली-एनसीआर के 9 शहर

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर संबंधों की इस रिपोर्ट में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, के साथ-साथ गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद जैसे क्षेत्र शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि मुंबई शीर्ष 20 की लिस्ट से बाहर हुआ है. जबकि जयपुर, चंडीगढ़, रायगढ़ और कामरूप जैसे छोटे शहर भी टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हैं.

भारत में बढ़ते बेवफाई के मामले

एशले मैडिसन ने बताया कि भारत में बेवफाई की दर में काफी इजाफा हुआ है. खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में. हालांकि, इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि छोटे शहरों के लोग इस तरह के साइट्स का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं. एशले मैडिसन की यह रिपोर्ट छोटे भारतीय शहरों में बेवफाई के बढ़ते चलन जाहिर करती है. भारत में बेवफाई की बात करें तो अप्रैल में एशले मैडिसन ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें 53% भारतीय लोगों ने अपने पार्टनर को धोखा देने की बात स्वीकार की.

क्या है एशले मैडिशन

एशले मैडिसन एजेंसी है. जो एक कनाडाई-फ्रांसीसी ऑनलाइन डेटिंग और सोशल मीडिया नेटवर्किग सेवा है. इसकी शुरूआत 2002 में हुई थी. यह एजेंसी उन लोगों के लिए काम करती है. जो शादीशुदा होने के बाद भी नए पार्टनर की तलाश करते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post