पंजाब से रोहतांग घूमने निकले दोस्तों की कार गहरी खाई में गिरी, 2 युवकों समेत 4 की मौत

 शिमला. हिमाचल में रोहतांग के रानीनाला के नजदीक एक कार गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत होने की खबर है। मृतकों में से 2 युवक पंजाब के बताए जा रहे है। वहीं एक युवक घायल हुआ है जिसे अस्पताल भर्ती करवाया गया है।

युवक मनाली के सिमसा होटल में काम करते थे। जो ऑल्टो कार में रोहतांग घूमने के लिए निकले थे। इनकी कार रोहतांग से 5 किलोमीटर पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को मनाली अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कुल्लू रेफर किया गया है।

मृतकों की पहचान रणजीत सिंह (31वर्ष) पुत्र पुरजन दास निवासी होशियारपुर, पंजाब, हरविंदर सिंह (27 वर्ष) पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी होशियारपुर, दीमा राम ( 32 वर्ष) पुत्र शेर सिंह, निवासी तेबन करसोग मंडी, नरेंद्र कुमार उर्फ पन्ना लाल (34 वर्ष) पुत्र चंदा राम, गांव सिमसा मनाली के रूप में हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post