जाजपुर. ओडिशा के जाजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां जाजपुर हॉकी ट्रेनिंग सेंटर में एक 15 साल की नाबालिग हॉकी खिलाड़ी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने इस मामले में चार कोच को हिरासत में लिया है. पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया कि यह जघन्य अपराध 3 जुलाई 2025 की शाम को हुआ. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (क्चहृस्) और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीडि़ता, जो पिछले दो सालों से जाजपुर हॉकी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रही थी, ने अपनी एफआईआर में बताया कि 3 जुलाई को ट्रेनिंग सेशन खप्त होने के बाद कोच ने उसे देर तक रोका. इसके बाद, 30 वर्ष की आयु के आसपास के दो कोच और उनके एक साथी ने उसे जबरदस्ती पास के एक लॉज में ले गए. वहां उन्होंने पीडि़ता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
नाबालिग खिलाड़ी के साथ कोच ने किया दुष्कर्म
सरकारी वकील रजीब मोहंती ने बताया, 'घटना 3 जुलाई की शाम को हुई. उस समय पीडि़ता जाजपुर हॉकी ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग के बाद साइकिल से घर जा रही थी. हॉकी सेंटर के दो प्रशिक्षकों और उनके एक साथी ने पीडि़ता को साइकिल रोकने और उनके साथ चलने को कहा. 15 साल की पीडि़ता उनके साथ एक लॉज में गई.'
पीडि़ता ने अपनी शिकायत में कहा कि जब उसने विरोध करने की कोशिश की, तो कोचों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर उसने इस घटना का जिक्र किसी से किया तो उसे जान से मार देंगे. इस डर के कारण पीडि़ता ने तुरंत शिकायत दर्ज नहीं की. हालांकि, उसकी मां को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने जाजपुर के खेल अधिकारी को सूचित किया. इसके बाद 20 जुलाई को औपचारिक शिकायत दर्ज की गई. सोमवार, 21 जुलाई को पीडि़ता का बयान पॉक्सो कोर्ट में दर्ज किया गया.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
जाजपुर पुलिस ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया है. चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, और पुलिस ने लॉज और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोचों की पहचान हो चुकी है, और उनके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं. पुलिस ने कहा, हम इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रहे हैं और पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कोर्ट में पीडि़ता के बयान के बाद पुलिस अब अन्य गवाहों और सबूतों की तलाश में है.