विदिशा. मध्य प्रदेश पुलिस विभाग से अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां एक कांस्टेबल ने बिना ड्यूटी में 12 साल से सैलरी ले रहा था। बीते 144 महीनों में कांस्टेबल ने करीब 28 लाख रुपए करीब सैलरी ली। जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
मामले की परतें खुली तो पता चला कि विदिशा जिले का रहने वाला यह कांस्टेबल 2011 में भर्ती हुआ था। ट्रेनिंग के बाद उसे पुलिस लाइन में पदस्थ किया और फिर सागर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया, लेकिन सागर में ड्यूटी करने के बजाए घर चला गया, और अपनी सर्विस बुक स्पीड पोस्ट से वापस पुलिस लाइन भेज दी। जिसे वहां के अधिकारियों ने रख तो लिया, लेकिन किसी ने नहीं देखा कि वह कांस्टेबल कहां है और ड्यूटी कर रहा है या नहीं। इसमें हैरानी वाली बात तो यही है कि 12 साल में कोई अफसर या अधिकारी गड़बड़ी को पकड़ नहीं पाया।