महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि गांव के युवा सुबह 7 बजे से ही शराब पीना शुरू कर देते हैं। खुलेआम चौराहों पर बैठकर पीते हैं और घर लौटकर मारपीट करते हैं। रोज झगड़े होते हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस कारण परेशान होकर जनसुनवाई में आना पड़ा।
लाड़ली बहना के रुपए छीन लेते हैं बच्चे-
बलवाड़ा की महिलाओं का कहना था कि कुछ युवक शराब पीने के लिए लाड़ली बहना योजना के खाते में आए पैसे तक छीन लेते हैं। घर में रखा अनाज बेच देते हैं। अब घर में खाने को दाना भी नहीं बचा। शादी की उम्र के लड़कों के रिश्ते भी सिर्फ शराब के कारण से नहीं हो पा रहे हैं।
महिलाएं बोलीं, गांव को नशा-मुक्त बनाएं-
जनसुनवाई में शामिल महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही गांव को नशामुक्त बनाया जाए। महिलाओं ने कहा कि गांव पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में आ गया है। यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो हालात और खराब हो जाएंगे।