बालाघाट में पूर्व SDOP अखिलेश गौर, केपीसिंह ने 14-14 लाख इनामी 4 नक्सलियों को किया ढेर,

 

बालाघाट। बालाघाट में पूर्व विजयराघौगढ़ एसडीओपी केपी सिंह व पूर्व स्लिमनाबाद एसडीओपी श्री अखिलेश गौर इतिहास रच दिया है। दोनों अधिकारियों ने बालाघाट हॉक फोर्स की टुकड़ी का नेतृत्व करते हुए हार्डकोर 14-14 लाख के इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया। हॉक फोर्स के इतिहास में सबसे बड़ी कार्यवाही है।

                                        अधिकारियों की माने तो कटनी जिले में एसडीओपी स्लिमनाबाद अखिलेश गौर व एसडीओपी विजयराघवगढ़ पदस्थ रहे एसडीओपी केपी सिंह ने अपनी कार्यशैली के लिए कटनी में अलग पहचान बनाई थी। वर्तमान में एसडीओपी केपी सिंह एवं एसडीओपी अखिलेश गौर बालाघाट में हॉक फॉर्स में अपनी सेवाएं दे रहे है। अदम्य साहस एवं नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए पूर्व विजयराघौगढ़ एसडीओपी केपी सिंह और एसडीओपी अखिलेश गौर ने हॉक फोर्स की टुकड़ी का नेतृत्व करते हुए जंगल में सर्चिंग अभियान चलाते हुए हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए तीन महिला एवं एक पुरुष नक्सली पर 14-14 लाख का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई हॉक फोर्स की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है। इस कार्यवाही में श्री सिंह एवं श्री गौर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है। मध्यप्रदेश पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में एक और बडी सफलता मिली। मुठभेड़ में 56 लाख के ईनामी 4 दुर्दात नक्सली को हॉक फॉर्स ने ढेर कर दिया है। 

नक्सलियों से बरामद किए गए घातक हथियार- 

मारे गए नक्सलियों से ग्रेनेड लान्चर-1, एसएलआर रायफल मय मैग्जीन कारतूस-1, 315 रायफल मय कारतूस-2, एक अन्य रायफल एवं विस्फोटक सामग्री में जिंदा हेण्ड ग्रेनेड 1, डेटोनेटर, डेटोनेटर वायर, आईईडी निर्माण सामग्री जब्त की गई। इनके पास से वॉकी-टॉकी सेट व अन्य संचार के उपकरण भी मिले। साथ ही 10 नग पिट्टू बैग, 10 नग बिंडोरी पाउच, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग की सामग्रीए टेंट इत्यादि भी मौजूद था।

Post a Comment

Previous Post Next Post