Railway- ट्रेनों में फर्जी आधार से अब होगी नो एंट्री, टीटीई एम आधार एप से तुरंत पकड़ लेगा चालाकी

नई दिल्ली. ट्रेन में फर्जी आधार से यात्रा करने वालों के लिए परेशानी खड़ी होने जा रही है। टीटीई एम आधार एप की मदद से ट्रेन के अंदर आधार कार्ड की सच्चाई आसानी से जान सकेंगे। 

एचएचटी मशीन हो रही अपग्रेड, टीटीई एम आधार से जांच सकेंगे पहचान

हैंड हेल्ड टर्मिनल  (एचएचटी) मशीन पहले से टीटीई को मिली हुई है। इस मशीन से टिकट का सत्यापन और खाली बर्थ की आसानी से जानकारी मिल जाती है। अब आधार जांच की सुविधा भी मशीन में करने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) अपने मोबाइल पर एम आधार एप डाउनलोड करेंगे। जिससे वह क्यूआर कोड आधारित जांच कर सकेंगे। क्यूआर कोड से स्कैन करते ही उनके मोबाइल पर आधार नंबर, तस्वीर, नाम, लिंग, जन्मतिथि व पता दिखने लगेगा। इससे आधार का तुरंत ही सत्यापन हो सकेगा।

एप ऑफलाइन काम करेगा, इंटरनेट की भी जरूरत नहीं

एम आधार एप इसलिए भी खास है कि इसे ऑफलाइन मोड में भी चलाया जा सकेगा। ट्रेन में सफर के दौरान मोबाइल में अधिकतर नेटवर्क नहीं मिलते, जिसकी वजह से ऑनलाइन मोड एप काम नहीं कर पाता। लेकिन यह एप ऑफलाइन काम करेगा, जिससे आधार का सत्यापन आसानी से हो सकेगा। वहीं जो भी यात्री फर्जी आधार कार्ड पर यात्रा करते पकड़े जाएंगे, उन्हें तत्काल आरपीएफ, जीआरपी या स्थानीय पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले करना होगा।

 सभी टीटीई करेंगे एप डाउनलोड

टीटीई एम आधार एप की सुविधा से ट्रेन में फर्जी आधार कार्ड से यात्रा करने वालों का सत्यापन कर सकेंगे। सभी टीटीई को एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post