जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेनों के संचालन के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 08611/08612 सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन को यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजऱ विस्तारित किया गया है। स्पेशल ट्रेन के विस्तार से पश्चिम मध्य रेल के बरगवां, सारईग्राम, ब्यौहारी, खन्ना बंजारी, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, अशोकनगर, गुना, रूठियाई, अटरू, बारां, सोगरिया, बूंदी एवं मांडलगढ़ के स्टेशनों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
गाड़ी संख्या 08611 सांतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सांतरागाछी स्टेशन से अब 30 जून 2025 तक चलती रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08612 अजमेर–सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को अजमेर स्टेशन से संचालन 03 जुलाई 2025 तक किया जाएगा।
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सांतरागाछी जंक्शन, खडग़पुर जंक्शन, टाटानगर जंक्शन, चांडिल जंक्शन, मूरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह जंक्शन, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड जंक्शन, रेनुकूट, चोपन, सिंगरौली, बरगवां, सारईग्राम, ब्यौहारी, खन्ना बंजारी, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, अशोकनगर, गुना, रूठियाई, अटरू, बारां, सोगरिया, बूंदी, मांडलगढ़, चदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, एवं अजमेर जंक्शन पर ठहराव लेती है.