फर्जी शेयर कंपनी का कारनामा, रकम का दस प्रतिशत लाभ देकर जीतते थे विश्वास
भिलाईनगर। वैशाली नगर के कोहका निवासी प्रॉपर्टी डीलर के साथ रोबो टेडर्स नामक कंपनी के चार संचालकों ने मिलकर उसके पैसे को फर्जी शेयर ट्रेडिंग कंपनी में 3 वर्ष में एक करोड़ 30 लाख रुपए का निवेश कराया और पूरी रकम हड़प ली। पुलिस चारों आरोपियों पर मामला दर्ज करके तलाश कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि कोहका के रहने वाला ज्ञान प्रकाश साहू प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। वह माइंड एंड मेमोरी नाम से एक कंपनी भी चला रहा है। इसी कंपनी के प्रमोशन के दौरान 2019 में उसकी पहचान रोबो ट्रेडर्स एफएस लिमिटेड और इन्फिटॉक्स कैपिटल नाम से कंपनी से हुई। इस कंपनी में शेयर ट्रेडिंग का काम होता है। वे लोग एआई के जरिए लोगों का पैसा शेयर मार्केट में इनवेस्ट करवाते हैं। इससे ना सिर्फ कम समय में इनवेस्टर का पैसा दोगुना होता है, चल्कि वह उस पैसे में उसे 10 प्रतिशत का रिटर्न भी देते हैं। इसके बाद ज्ञान प्रकाश साहू उनके झांसे में आ गया। उसने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी के चार लोगों के कहने पर उनकी फर्जी कंपनी में लगा दी। जब प्रार्थी को उसका रिटर्न नहीं मिला तो उसने आरोपियों से मूलधन की मांग की, मगर उसे रकम वापस नहीं मिली।