MP- महिलाओं को बिना ब्याज के लोन दिलाने का देता था झांसा, लाखों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्वारीघाट में पुलिस ने दी दबिश

जबलपुर/मंडला। मंडला पुलिस ने रोशन कुमार चौधरी उर्फ अरविंद कुमार मेहता को गिरफ्तार किया है। रोशन चौधरी ने जबलपुर व मंडला में महिलाओं को बिना ब्याज के लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पे है। आरोपी ने अब तक 235 महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है। 

     पुलिस अधिकारियों के अनुसार रोशन कुमार चौधरी उर्फ अरविंद कुमार मेहता ने मंडला के मनेरी, बीजाडांडी, टिकरिया व जबलपुर के कुण्डम, बरेला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से बिना ब्याज के 1 लाख 20 हजार रुपए लोन दिलाने का झांसा दिया। यहां तक कि बीमा शुल्क के नाम पर 1550 रुपए शुल्क के नाम ले लिए। इसके बाद आधार कार्ड, समग्र आईडी व बैंक पासबुक भी लेकर रख ली। इसके बाद जब महिलाओं को लोन नहीं मिला तो रोशन कुमार से संपर्क किया, लेकिन उसने मोबाइल फोन उठाना ही बंद कर दिया। 7 जून को ग्राम झुरकी की करीब 15 महिलाओं ने मंडला में पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, जिसपर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इसके बाद निवास एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम जबलपुर पहुंचकर ग्वारीघाट क्षेत्र से आरोपी रोशन कु मार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से कार, पल्सर मोटर साइकल, दो मोबाइल फोन व फर्जी दस्तावेज बरामद किए है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने और भी कई महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी ने अपनी मां के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाए। पहचान छिपाने के लिए दूसरे के आधार कार्ड पर अपनी फोटो लगाई। आरोपी पर पाटन, शहपुर, कंटगी, माढोताल व बरेला थाना में पहले से चार मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post