नक्सल बेल्ट में लगेंगे चौके-छक्के, ' सचिन ' बनवा रहे 50 खेल मैदान

दंतेवाड़ा। नक्सल हिंसा से जूझ चुके दंतेवाड़ा की अब तस्वीर बदलने वाली है और यह बदलाव बंदूक से नहीं, बल्ले और बॉल से होगा। भारत रत्न सचिन तेंदुलकर बस्तर के गांवों में 50 खेल मैदानों का निर्माण करवा रहे हैं। यह पहल ना केवल युवाओं को खेल के माध्यम से नई दिशा देगी, बल्कि उनके जीवन में आशा, अनुशासन और अवसरों की रोशनी भी लाएगी।

बदल रही है सोच

घने जंगल, आदिवासी जीवन और नक्सली गतिविधियों की छाया, लेकिन अब इस तस्वीर में बदलाव होने जा रहा है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की प्रेरणा और मानदेशी फाउंडेशन की साझेदारी से बस्तर के गांवों में खेल मैदानों का निर्माण हो रहा है, जो वहां के बच्चों और युवाओं के लिए एक नई दिशा तय करेंगे। इस परियोजना का उद्देश्य न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारना हैए बल्कि ग्रामीण अंचल में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक समावेश को भी बढ़ावा देना है। सचिन तेंदुलकर का मानना है कि खेल जीवन को अनुशासित बनाते हैं और युवाओं में नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और आत्मविश्वास जैसे गुणों को विकसित करते हैं।

ये मिलेगी सुविधाएं

इन खेल मैदानों में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो और एथलेटिक्स जैसी विभिन्न खेल सुविधाएं दी जाएगी। स्थानीय बच्चों और युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए कोच की नियुक्ति की जाएगी और समय.समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 

युवाओं में दिखा नया जोश

दंतेवाड़ा में बन रहे ये 50 खेल मैदान महज जमीन के टुकड़े नहीं, बल्कि सपनों की पगडंडी है। सचिन तेंदुलकर की इस पहल से यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वर्षों में बस्तर से भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरेंगे। यह बदलाव न केवल खेल के क्षेत्र में होगा, बल्कि समाज की मानसिकता और सोच में भी नई रोशनी लाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post