सतना/पन्ना। एमपी में पुलिस की बर्बरता एक बार फिर सामने आई है। सतना के कोलगवां थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची वृद्ध महिला को आरक्षक ने थप्पड़ा मारते हुए अभद्रता की। इसी तरह पन्ना में वाहन चेकिंग के दौरान ASI ने आदिवासी महिला को बीच बाजार में बाल पकड़कर खींचा। महिला के पति ने ASI से बहस की थी। इसके बाद गुस्साए ASI ने यह कृत्य किया।
पन्ना में पति ने की बहस तो ASI ने आदिवासी महिला के बाल खींचे-
पन्ना के देवेंद्र नगर थाने के ASI देवेंद्र नायक ने एक आदिवासी महिला के साथ मारपीट कर दी। घटना सब्जी मंडी तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान आज दोपहर करीब 2 बजे की है। आदिवासी महिला गंगाबाई अपने पति के साथ मोटर साइकल से निकली, जब वे सब्जी मंडी तिराह पर पहुंचे तो चेकिंग चल रही थी। पुलिस ने दम्पति को रोककर मोटर साइकल की चाबी निकाल ली। जिसपर महिला व उनके पति की ASI से बहस हो गई। गुस्साए ASI ने महिला के बाल पकड़कर खींचकर मारपीट की। वहां पर उपस्थित लोगों ने बीच बचाव करने के लिए वीडियो बना लिया।
पीडि़त महिला थाने पहुंची, SP ने ASI को किया सस्पेंड-
ASI द्वारा किए गए कृत्य से व्यथित महिला ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। वहीं पन्ना SP साईं कृष्ण एस थोटा को पता चला तो उन्होने मामले को गंभीरता से लेते हुए ASI को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए है। SP श्री थोटा का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सतना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने चक्कर लगा रही थी महिला-
टिकुरिया टोला निवासी महिला कलावती उम्र 65 वर्ष किसी काम से 20 मई को बांदा गई थी, इस दौरान उसके सूने घर का ताला तोड़कर चोरी की गई। 25 मई को कलावती वापस आई तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है। 25 मई को ही कोलगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
महिला को थप्पड़ मारे, दर्ज कर लिया प्रकरण-
एक सप्ताह तक कुछ पता नहीं चलने पर पीडि़ता मामले की जानकारी के लिए आए दिन थाने आने लगी। लेकिन उसे थाने से कोई जवाब नहीं मिल रहा था। बीते दिन रविवार को कलावती फिर से थाना जानकारी लेने पहुंची तो वहां पर उपस्थित आरक्षक शशिकांत शुक्ला ने अभद्रता शुरु कर दी। यहां तक कि महिला को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद महिला पर ही प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से महिला को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
आज वीडियो जारी होने पर SP ने आरक्षक को किया सस्पेंड-
बीते दिन रविवार को कोलगवां थाने में हुए घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसपर SP आशुतोष गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉन्स्टेबल शशिकांत शुक्ला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर जांच के निर्देश दिए है।