मंडला. निवास-जबलपुर मार्ग पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ग्राम ग्वारा में बारातियों से भरी बस का एक ट्रैक्टर से टकराने के बाद खेत में पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में 12 लोग घायल हुए।
घटना उस समय हुई जब डिंडोरी जिले के शहपुरा विकासखंड के बिछिया गांव से बैगा समाज के करीब 40 लोग बस में सवार होकर मंडला जिले के बीजाडांडी विकासखंड के उदयपुर गांव में चौथ बारात के लिए जा रहे थे।
निवास थाना क्षेत्र के बरेला मार्ग पर ग्राम ग्वारा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से बस टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस सड़क से करीब 100 मीटर दूर खेत में जा घुसी।
हादसे में ट्रैक्टर से ईंटें उतार रहे 16 वर्षीय दिनेश वरकड़े की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तत्काल निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
सात गंभीर घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इनमें हिमांशु मरावी, चंदन धुर्वे और राम चरण समेत चार अन्य शामिल हैं।
अन्य घायलों में गीता धुर्वे, अंजलि सिंह, स्वरूपीं बाई, संदीप कुमार मार्को और नंदनी बाई का निवास सीएचसी में इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही निवास नायब तहसीलदार आलोक सोनी, थाना प्रभारी वर्षा पटेल और भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश पांडे ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।