नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल की दुनिया में एक नया रोमांच शुरू हो गया है। चीन की कंपनी Kuickwheel ने उड़ने वाली मोटरसाइकिल को पेश किया है, जिसका नाम Skyrider X6 है। यह मोटरसाइकिल जमीन पर चलने के साथ-साथ हवा में भी उड़ सकती है। इसे 69,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 57 लाख रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से आप अपने घर से सीधा उड़कर ऑफर पहुंच सकते हैं। आइए विस्तार में Kuickwheel Skyrider X6 के बारे में जानते हैं।
इसे डुअल-मोड कॉन्फिगरेशन के साथ बनाया गया है, जिसकी मदद से यह जमीन और हवा दोनों जगह पर कार कर सकती है। जमीन पर यह एक रिवर्स ट्राइक की चलती है, जिसमें मिड-माउंटेड रियर-व्हील ड्राइव सिस्टम लगा है। हवा उड़ने के लिए इसमें 6 एक्सीस और 6-रोटर इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम को लगाया गया है। इसमें 10।5 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे डीसी फास्ट चार्जिंग से एक घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। यह जमीन पर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और एक बार चार्ज में 200 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। वही हवा में उड़ान के दौरान इसकी स्पीड 72 किमी प्रति घंटे है और यह करीब 20 मिनट तक हवा में रह सकती है। इसको लेकर कंपनी का कहना है कि इससे छोटी दूरी का सफर और आपात स्थिति में बहुत उपयोगी हो सकती है, जैसे ट्रैफिक से बचना या जल्दी कहीं पहुंचना।
इसमें कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। Skyrider X6 में ऑटोमेटेड टेकऑफ और लैंडिंग, रूट प्लानिंग, जॉयस्टिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही रिजर्व प्रोपल्शन और कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसमें अगर एक मोटर फेल हो जाए, तो दूसरा काम करता है। इसमें बैलिस्टिक पैराशूट भी दिया गया है, जो इसमें किसी तरह के खराबी आने पर अपने आप खुल जाता है।