प्रयागराज. हावड़ा से कानपुर जा रही पेट्रोल लदी मालगाड़ी में बुधवार दोपहर आग लग गई। यह घटना प्रयागराज के न्यू ऊँचडीह स्टेशन पर हुई। मालगाड़ी संख्या 40131144723 दोपहर 12:06 बजे स्टेशन पहुंची थी।
स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार ने तुरंत मालगाड़ी को डीएफसी लूप रूट में रुकवाया। मेजा फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। फायरकर्मी राजेंद्र तिवारी और गंगाराम यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया। दोपहर 1:15 बजे मालगाड़ी को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। मौके पर डीएफसीसी के जूनियर मैनेजर आरपीएफ अखिलेश तिवारी, डी जी स्टाफ मिथिलेश उपाध्याय, प्रभात रंजन, सुब्रत नायक और अनिल यादव सहित अन्य रेल कर्मचारी मौजूद थे।