साधु बना शैतान : सोने की ईंट की लालच में फंसे गांव वाले, निकली भट्टे की ईंट


लखीमपुर खीरी (उप्र)।
लखीमपुर खीरी के पिपरोला कुंवरपुर में भागवत कथा का डंका-झंका फैलाने वाले एक शातिर ठग ने कई गांववालों को शिकार बनाया। जमीन के भीतर इफराद खजाना होने के नाम पर सोने के जेवरात, नकद राशि और जमीन हड़प ली। साधु बने इस शैतान ने एक संदूक में सोने की ईंट होने का दावा करते हुए ऐसा ठगा कि लोग दंग रह गए। कथावाचक के कहे अनुसार जब लोगों ने संदूक खोली तो सोने की जगह भट्टे के ही ईंट निकले। गांव वालों ने मामले की रिपोर्ट पुलिस से की। यह मामला है लखीमपुर खीरी जिले के पिरोला कुंवरपुर गांव का। यहां भागवत कथा कहने आए जालसाज ने घरों में खजाना होने का झांसा देकर कई ग्रामीणों से ठगी की। उनसे लोगों से नकदी-जेवर ले लिए। दो किसानों से जमीन तक अपने नाम करा ली थी।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में कथावाचक अपने साथियों के साथ आया था। महिला के वेश में रहता था। लंबे-लंबे बाल थे। उसने गांव में भागवत कथा का आयोजन कराने के लिए कहा। इसके बाद गांव के ही कई लोगों ने मिलकर भागवत कथा कराई। जालसाज ने कथा वाचन किया। उसने यजमानों से कहा कि उनके घर में करोड़ों रुपयों का सोना दबा है। पूजा करानी पड़ेगी। जितना धन उसे दान में दोगे, उसका कई गुना सोना मिलेगा। मगर यह बात किसी को बताना मत।

ठग के बातों में फंसे गांववाले

आरोपी कथावाचक की बातों में आकर गांव के रामलाल ने छह लाख रुपये नकद, सोने का कंगन, तीन अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, एक नकबेसर और मुंशी से दो लाख रुपये नकद, सोने का हार, एक सोने का कड़ा तथा रामलखन ने दो लाख बीस हजार रुपये और सोने की एक चेन दे दी। आरोपी ने एक बीघा जमीन और एक प्लॉट का बैनामा भी करा लिया। पड़ोसी गांव कमतरा की देवकी से एक लाख रुपये नकद और एक हार ले लिया। नौ बीघा खेत का बैनामा करा लिया। ग्राम रायपुर कलां निवासी राजकमल से छह लाख रुपये नकद, सोने का एक हार और आठ सोने की चूड़ी आदि ले गया।

थमाया संदूक 

ठग ने शातिराना अंदाज में भोलेभाले गांववालों को एक संदूक पकड़ा दिया। उसे निर्धारित समय के बाद खोलने के लिए कहा गया। तय समय पर जब गृहस्वामी ने जब संदूक खोला तो उसको सोने की ईंट की जगह भट्ठे की ईंटें मिलीं। गृहस्वामी और उसके अन्य साथियों को ठगी का एहसास हुआ, लेकिन तब तक ठग गायब हो चुका था। गांव वालों ने आरोपी को शाहजहांपुर के जलालाबाद का रहने वाला बताया है। 

ग्रामीणों ने शुक्रवार को पसगवां कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर को पूरा मामला बताया। थाना प्रभारी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post