एक और यूट्यूबर निकला भारत का गद्दार, पंजाब से किया गया गिरफ्तार


चंडीगढ़.
ज्योति मल्होत्रा के बाद एक और यूट्यूबर भारत के साथ गद्दारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसपर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का शक है. पुलिस ने उसे पंजाब के रूपनगर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जसबीर सिंह के ज्योति मल्होत्रा के साथ भी संबंध हैं. जसबीर सिंह जान महल नाम  से यूट्यूब चैनल चलाता है. जिस पर उसके 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. पंजाब पुलिस के डीजीपी के अनुसार, जसबीर सिंह ने कई भारतीय मूल के व्यक्तियों के साथ संपर्क था, जिन पर पाकिस्तानी हैंडलरों के लिए काम करने का संदेह है.

तीन बार जा चुका है पाकिस्तान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसबीर सिंह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ऑफिसर शाकिर के संपर्क में था. यही नहीं वह तीन बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है. वह पहली बार 2020 में पाकिस्तान गया था. उसके बाद 2021 और 2024 में भी उसने पाकिस्तान की यात्रा की. इसके अलावा उसके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से पाकिस्तान के कई नंबर भी मिले हैं. इसके अलावा जसबीर सिंह ने भी दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली स्थिति पाकिस्तानी एंबेसी में हुए पाकिस्तान नेशनल डे के कार्यक्रम में भी शिरकत की थी.

पुलिस के मुताबिक, रूपनगर के रहने वाले जसबीर सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंट शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ संबंध होने का आरोप है. इसके अलावा जसबीर का हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी नजदीकी संबंध थे, जो पाकिस्तान हाई कमीशन का अधिकारी थी, जिसे भारत ने पाकिस्तान वापस भेज दिया.

सबूत मिटाने की कोशिश में था

पुलिस के मुताबिक, मई में जब ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी की तो जसबीर ने भी पीआईओ के साथ अपने सभी कम्युनिकेशन कॉन्टेंट और सबूतों को मिटाने की कोशिश की, जिससे वह पुलिस की कार्रवाई से बच सके. इस संबंध में मोहाली के एसएसओसी में इस मामले में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पंजाब पुलिस के डीजीपी ने कहा कि जासूसी नेटवर्क की सीमा का पता लगाने और अतिरिक्त सहयोगियों की पहचान करने के लिए एक विस्तृत जांच चल रही है. डीजीपी ने कहा कि, पंजाब पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और देश विरोधी तत्वों को हमारी धरती पर पनपने नहीं देगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post