मथुरा. ट्रेन में सफर के दौरान किराया बचाने के लिए बने फर्जी सिपाही को मथुरा जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से आरपीएफ की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ है।
आरपीएफ की टीम रेलवे जंक्शन पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर बने ओवरब्रिज के नीचे एक युवक आरपीएफ की वर्दी पहनकर घूम रहा था। युवक के हाव भाव को देखकर चेकिंग टीम को शक हुआ। टीम ने जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम दिलीप मिरे निवासी मोह गांव थाना पंडरिया, जिला कवर्धा (छत्तीसगढ़) बताया। टीम ने जब उससे तैनाती के संबंध में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कड़ी पूछताछ करने पर दिलीप मिरे ने बताया कि उसने ट्रेन में किराया बचाने के उद्देश्य से आरपीएफ की वर्दी और आरपीएफ का फर्जी पहचान पत्र बनवा लिया।आरपीएफ की टीम ने उसे जीआरपी के हवाले कर दिया। तलाशी में उसके कब्जे से एक बैग, आरपीएफ का फर्जी आई कार्ड, एक फर्जी नियुक्ति से संबंधित बुकलेट, एक प्लास्टिक बॉक्स में 2 नेम प्लेट दिलीप मिरे नाम की, एक आरपीएफ का इनसाइन (बैज) बरामद हुआ। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।