हीरोइन बनने का सपना लिए 4 लड़कियों ने घर छोड़ा, रीवा से गाडरवारा तक आ गईं थी लड़कियां

मोबाइल लोकेशन लेकर जीआरपी ने ट्रेन से उतारा

रीवा। सेमरिया गांव की चार भोली-भाली लड़कियां मुंबई में फिल्मी दुनिया में खुद को निखारने गांव छोड़कर घर से निकल आई थी। एक ही गांव की लड़कियां गायब होने के मामले में पुलिस ने सतर्कता बरती और उनके मोबाइल लोकेशन और संभावित ठिकानों पर दबिश देने के उपरांत उनका पीछा किया और मुंबई जा रही ट्रेन से उन्हें गाडरवारा में उतार लिया है। लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।

एसडीओपी उमेश प्रजापती ने बताया कि यह घटना सोमवार की है। ये लड़कियां शादी समारोह में जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। इसमें से 2 बालिग और 2 नाबालिग लड़कियां शामिल थीं। काफी समय बीत जाने के बाद जब लड़कियां घर नहीं लौटीं तो परिवार वालों ने छानबीन शुरु की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था, जिससे इसकी सूचना थाने दी गई थी।

सायबर टीम से ली मदद

सेमरिया थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गायब लड़कियों के मोबाइल नंबर लेकर जब साइबर पुलिस की टीम ने ट्रैक किया, तो पता चला कि सभी लड़कियां मुंबई जा रही ट्रेन में सवार हैं।  ट्रेन के गाडरवारा रेलवे स्टेशन पहुंचते उसे रोक लिया गया था। जीआरपी ने तत्काल ट्रेन की बोगियों में सर्चिंग कर सभी लड़कियों को उतार लिया। सेमरिया पुलिस की टीम ने गाडरवारा रेलवे स्टेशन पहुंचकर लड़कियों को वापस लेकर आई और उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post