धार्मिक जुलूसों में हथियारों के प्रदर्शन की बढ़ रही प्रवृत्ति : दिग्विजय

हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी 

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने राज्य में निकलने वाले धार्मिक जुलूसों में हथियारों के प्रदर्शन की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि वे सबूतों के साथ मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक से शिकायत करेंगे। 

पूर्व मुख्यमंत्री सिंह और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी सोमवार को हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे। यहां एक व्यक्ति की हमले के चलते मौत हो गई थी। हमला धार्मिक जुलूस के दौरान किए जाने की बात कही जा रही है।

श्री सिंह ने कहा कि एक धार्मिक जुलूस निकल रहा था। उसी दौरान ललितपुर से अपनी मौसी के यहां आए एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला बोल दिया था। आरोपी धार्मिक जुलूस में शामिल थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसीपी राकेश सिंह बघेल ने कहा कि इस वारदात में जुलूस से हत्या का कोई संबंध नहीं है। फिलहाल इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जुलूस से लौटकर ललितपुर से मौसी के घर आए युवक की हत्या हुई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post