यूपी के भाजपा नेता के साथ पारधी गिरोह ने की थी लूट, एक आरोपी रोहू गिरफ्तार, 4 फरार

जबलपुर। सिहोरा रोड पर यूपी के भाजपा नेता व जनपद अध्यक्ष सुजीत सिंह के साथ पारधी गिरोह के पांच बदमाशों ने लूट की थी। पुलिस ने मामले में एक आरोपी रोहू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य चार आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटर  साइकल व धारदार हथियार बरामद किया है। 

                                      पुलिस अधिकारियों के चंदौली उत्तरप्रदेश में रहने वाले भाजपा नेता सुजीत सिंह अपनी पत्नी, बेटे, एक दोस्त व ड्राइवर के साथ कार से 18 जून की सुबह 4 बजे के लगभग निकले, उन्होने मैहर पहुंचकर माता शारदा के दर्शन किए। इसके बाद रात 9 बजे के लगभग सुजीत सिंह उज्जैन के लिए रवाना हो गए। जब प्रयागराज-नागपुर हाइवे के सिहोरा रोड पर रात 11 बजे के लगभग कुछ पल के लिए आराम करने के लिए कार से उतरे, इस दौरान 5 हथियारबंद बदमाशों ने उन्हे घेर लिया। वे कुछ समझ पाते इससे पहले लुटेरों ने सुजीत सिंह पर हमला कर गले से हीरा का लॉकेट लगी सोने की चैन लूट ली। सुजीत सिंह के साथ लूट होते देख ड्राइवर ने कार से हूटर बजा दिया, जिससे लुटेरे अपनी मोटर साइकलों से भाग निकले। सुजीतसिंह राह चलते लोगों से पूछताछ करते हुए खितौला थाना पहुंचे, जहां पर उन्हे यह कहकर लौटा दिया कि गोसलपुर थाना जाए। वे गोसलपुर थाना पहुंचे और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। इस दौरान सुजीत सिंह ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए थे। पुलिस के आला अधिकारियों को जब इस बात की खबर मिली तो उन्होने मामले को गंभीरता से लिया। सिहोरा व क्राइम ब्रांच की टीम ने लुटेरों की तलाश शुरु कर दी। यहां पर लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले तो संदेही नजर आ गए। वहीं पुलिस ने इस रोड के होटल व ढाबा में भी पूछताछ की थी। जिसमें यह पता चला कि लूट की वारदात गोसलपुर, सिहोरा के आसपास डेरा डालकर रह रहे पारधी गिरोह के बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 10 से 12 पारधियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि रोहू पारधी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने रोहू को तलाश करते हुए बंदी बना लिया। जिसने पुलिस को पूछताछ में लूट की वारदात करना स्वीकार लिया। पुलिस अब मामले में रोहू पारधी के चार साथियों की तलाश में जुट गई है, जिन्हे पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते है। पुलिस को यह भी जानकारी लगी है कि पारधी गिरोह के सदस्यों ने उसी रात को तीन लूट की  वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होने स्लीमनाबाद के छपरा गांव के पास कटनी निवासी राम सृजन वंशकार, अखिलेश श्रीवास्तव से सोने की चेन, दो अंगूठियां व 2 लाख 72 हजार रुपए लूटे थे। इससे पहले पन्ना निवासी दंपती से 50 हजार रुपए, प्रयागराज से लौट रहे कटंगी के परिवार और मैहर जा रहे मंडला के परिवार और नागपुर निवासी एक परिवार से भी लूटपाट कर चुके हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post